बस्ती। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबखरा के संसारपुर के नागरिकों ने ग्रामीण आबादी से दूर कूड़ाघर का निर्माण कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबखरा के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार जबरिया आबादी वाले क्षेत्र में कूडा घर का प्रस्ताव कराना चाह रहे हैं। इससे नागरिकों में आक्रोश है। यदि आबादी के क्षेत्र में कूडा घर बन गया तो अनेक प्रकार की बीमारियां फैलेंगी। ग्रामीणोें ने अनेकों बार ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि आबादी के क्षेत्र में आर.आर.सी. सेन्टर (कूडा घर) न बनवाया जाय किन्तु ग्राम प्रधान अपनी जिद पर अड़े हुये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि व्यापक जनहित में कूडाघर किसी निर्जन अमहट घाट के निकट बंजर भूमि पर बनवाया जाय। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामदीन, बुधिराम, भगवानदीन, हितलाल, पवन कुमार, मेंहदी हसन, शिवम, अनुज, सौरभ, सुभाष आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment