<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 2, 2024

समाजवादियों ने किया बापू- शास्त्री को नमन


 बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को आयोजित मासिक बैठक से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बापू- शास्त्री अब विचार के रूप में दुनियां में प्रतिष्ठित है। दोनों महापुरूष युगों तक याद किया जायेगा। उन्होने सपा नेताओं, पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे जनता के बीच बने रहे, उन तक समाजवादी विचार धारा और पार्टी के नीति, कार्यक्रम लेकर जाय और यथा संभव जरूरतमंदों की मदद के साथही उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित कराने की दिशा में सहयोग करें।

बैठक में विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व राज्यमंत्री श्रीपति सिंह, वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र, जावेद पिण्डारी, मो. स्वालेह, राहुल सिंह, जर्सी यादव, हरेश्याम विश्वकर्मा, विपिन त्रिपाठी, अखिलेश यादव, हरीश गौतम, पंकज मिश्र, आर.डी. निषाद, संजय गौतम, मो. उमर, जमील अहमद, राजेश यादव, मो. सलीम आदि ने बापू- शास्त्री को नमन् करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी के नीति, कार्यक्रमों से लोगों को जोड़े।

बापू- शास्त्री जयन्ती और मासिक बैठक में मुख्य रूप से भोला पाण्डेय, राजदेव, फूलचन्द तिवारी, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर यादव, अजय यादव, बैतुल्लाह, जयराज यादव, जुवेदा खातून, विवेक यादव डिम्पल, रहमान सिद्दीकी, कैश मोहम्मद, रिन्टू यादव, मो. युनूस, गौरीशंकर, अनवर जमाल के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages