<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 19, 2024

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय महापौर के हाथों हुए सम्मानित

गोरखपुर। रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर जरुरतमंदों कि सेवा कर रहे युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को राष्ट्र गौरव फाउण्डेशन व श्री बाला जी चौरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा बक्सीपुर मे स्थित चित्रगुप्त मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया।


युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को यह सम्मान विगत 4 से 5 वर्षों में 18 से अधिक बार स्वैच्छिक रक्तदान करने एवं जनमानस मे रक्तदान करने हेतु जागरूकता संदेश देने व अपने संगठन युवा जनकल्याण समिति के माध्यम से हजारों की संख्या में रक्तदाताओं को प्रेरित करने हेतु गोरखपुर के महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, फाउण्डेशन के अध्यक्ष वरिष्ट समाजसेवी विजय श्रीवास्तव व ब्लड बैंक के प्रबंधक अमीत कुमार श्रीवास्तव तथा मुख्य ट्रस्टी कर्नल रामकुँवर लाल श्रीवास्तव, रक्त योद्धा सरदार जसपाल, वरिष्ट समाजसेवी आदिल अमीन आदि के हाथों साल मोमेंटो सम्मान पत्र भेंट कर समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त कर युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनमानस रक्तदान के प्रति अगर जागरूक हो जाए तो जितने भी प्रकार की बीमारियां समाज में उत्पन्न हो रही है चाहे डेंगू से संबंधित हो या किसी भी रोगियों के रक्त संबंधी कोई भी होगा बीमारियां हो तो इस प्रकार से रक्तदाताओं द्वारा सरलता पूर्वक समाधान किया जा सकेगा। रक्तदान एक ऐसा है जो मानव द्वारा निर्मित नहीं किया जा सकता है, परन्तु मानव अपने शरीर से कुछ अंश भाग रक्त देकर एक दूसरे कि जिंदगी को बचाने में सार्थक प्रयास कर सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages