<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 8, 2024

सुनियोजित ढंग से नगर पंचायत नगर के चतुर्दिक विकास का प्रयास जारी हैं - नीलम सिंह राना

 


बस्ती। नगर पंचायत नगर बोर्ड की बैठक में नगर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तथा शासन, प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर किए जाने का प्रस्ताव सदन ने सर्व सम्मत से पारित कर दिया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि सुनियोजित ढंग से नगर पंचायत नगर के चतुर्दिक विकास का प्रयास जारी हैं । उन्होंने बताया कि अवस्थापना सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हेतु लगभग 65 करोड रुपए के विकास परियोजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। अध्यक्ष श्रीमती राना ने कहा कि ,मुख्य सड़कों से मुहल्लों को जोड़ने वाली सड़कों तथा जल निकासी के लिए नालों और नालियों का निर्माण एवं पथ प्रकाश की स्थापना प्राथमिकता से कराए जाएंगे। जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए झील पोखरों का जीर्णाेधार कराया जाएगा। 800 से ज्यादा पात्रों को प्रधान मंत्री आवास का लाभ दिया जा चुका है तथा इस वर्ष लगभग दो हजार आवास का लक्ष्य रखा गया है। सभी पन्द्रह वार्डों में स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए 5 स्थानों पर पानी की टंकी स्थापित करने हेतु जल निगम द्वारा  टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। नगर पंचायत को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने का कार्य अन्तिम चरण में है। नगर पंचायत कार्यालय का नवीन भवन और कान्हा गोशाला का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। वर्षों से बेलघाट में चल रहे नगर के होम्योपैथिक अस्पताल को मुख्यमंत्री से अनुरोध कर वापस नगर पंचायत में स्थांतरित कराया जा चुका है। नगर निकाय की आय बढ़ाने के लिए नियमावली बना दी गई है तथा अन्य सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। दर्जनों गरीब मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष तथा नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है । महापुरुषों के नाम पर योजनाएं संचालित की जाएंगी। जन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए  एलोपैथिक अस्पताल,  वाहन पार्किंग ,अग्नि शमन केंद्र, पार्क, बारात घर, ओपेन जिम, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, आडिटोरियम, नगर पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिवालयों को जीर्णाेधार कर उन्हे बहु उपयोगी बनाया जाएगा।  स्वयं सहायता समूहों को पुनः सक्रिय करने और निःशुल्क बोरिंग योजना को फिर शुरू करने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने नगर को देश के नक्शे पर स्थापित कर एक मॉडल नगर पंचायत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी से सहयोग की अपील किया। नवागत अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह का सभासदों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने नगर को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़कर पात्रों को लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया।  बैठक में सभासद राजेश पाण्डेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, बिंदू लाल, संदीप कुमार, राज कुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सबीना परवीन, किरण देवी,ने मुहल्लो में कुओं के जीर्णाेधार तथा सफाई व्यवस्था में कर्मियों की शिथिलता की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages