<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 10, 2024

आधा दर्जन नई रूटों पर दौड़ेंगी बसें, सैकड़ों गांवों को मिलेगी सुविधा

बस्ती। जिले की आधा दर्जन नई रूटों पर अब रोडवेज की बसें फर्राटा भरेंगी। इससे इन नई रूटों से जैसे सैकड़ों गांवों के राहगीरों को जिला मुख्यालय व गैर जनपदों का सफर आसान हो जाएगा।

जिले के कई रूटों पर या तो बस सेवा समाप्त हो चुकी है, या फिर उन पर रोडवेज बसों का संचालन विभिन्न कारणों से नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि कई महत्वपूर्ण रूटों के संचालन के लिए बार-बार शासन तक मांग उठा रहे हैं। इसके पीछे परिवहन निगम के अधिकारियों का जवाब रहता है कि जिन रूटों पर राजस्व आय घटने लगती है, उन पर बसों का संचालन ठप कर दिया जाता है। रही बात जनप्रतिनिधियों की नए रूटों पर बस संचालन की तो उसके लिए नई रूटों का चयन कर परिवहन निगम मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा जाता है। जिसके लिए मुख्यालय परमिट जारी कर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। इन सब दावों और वादों के बीच मंगलवार यानी कि आठ अक्टूबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने गांवों को परिवहन निगम की बसों से सेवित करने के लिए बस्ती के छह समेत गोरखपुर क्षेत्र के 16 नए रूटों पर बसों के संचालन को हरी झंडी दे दिया है। गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर बस्ती डिपो के रोडवेज प्रशासन ने बसों को इन नए रूटों पर भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।
- इन नए रूटों पर चलेंगी बसें
1. पड़िया-हनुमानगंज-बस्ती
2. हैंसर-मुखलिसपुर-बस्ती
3. कप्तानगंज-दुबौलिया-बस्ती
4. सुकहिया-बस्ती
5. चमनगंज-सुरवार-बस्ती
6. विशेषरगंज-कप्तानगंज-बस्ती
- नए रूटों पर आज से शुरू की जा रही बस सेवा
जिले की छह नई रूटों पर रोडवेज बसों के संचालन का निर्देश प्राप्त हुआ है। आज ही इन रूटों पर बसों व चालकों-परिचालकों की तैनाती कर दी जाएगी और बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages