<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 8, 2024

महेश शुक्ल का जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बस्ती। महेश शुक्ल द्वारा सोमवार को गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ) का पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जनपद में प्रथम आगमन हुआ। इस दौरान जिले भर के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत का दौर जनपद की सीमा घघौवा से शुरू होकर अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह के सभागार में जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्रीराम चौहान, विधायक अजय सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल आदि की उपस्थिति में आशीर्वाद समारोह के उपरांत संपन्न हुआ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री बस्ती की सीमा घघौवा पर पहुंचे। जहां सैकड़ो गाड़ियों के काफिलों के साथ उनके समर्थकों का अपार जन समूह , उनके स्वागत के लिए पूरे जोश और ऊर्जा के साथ उपस्थित था। घघौवा में हरैया विधायक अजय सिंह के के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। घघौवा के बाद खतमसराय, पटखापुर, विक्रमजोत, पचवस, छावनी, बबुरहवा, चौकड़ी, महूघाट, मुरादीपुर, हरैया, भदावल, संसारीपुर, रजौली, महराजगंज, कप्तानगंज, तिलकपुर, गोटवा, टाटा मोटर्स, फुटहिया, मूडघाट, बड़ेबन, रौता चौराहा, ब्राह्मण महासभा, रनजीत चौराहा, रोडवेज तिराहा, नगर  गेट, माली टोला, गांधीनगर, हनुमानगढ़ी, स्काउट भवन, शिव मंदिर कंपनीबाग, शास्त्री चौक, पकौड़ी चौराहा सहित लगभग 50 स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ ही फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया गया। महेश शुक्ल सभी का स्नेह, दुलार देखकर उन्हें सहेज कर आगे बढ़ते रहे । कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्नेह देखकर काफी भाव विभोर हो गए और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए महेश शुक्ला ने गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसकी पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा देश और प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। आशीर्वाद समारोह का संचालन डॉ योगेश शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल, रवि सोनकर, राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रेम सागर तिवारी, यशकांत सिंह, पवन कसौधन, सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रोली सिंह, अंकुर वर्मा, कृष्ण चंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री राम चरन चौधरी, प्रमुख केके सिंह, योगेंद्र सिंह, जगदीश शुक्ला, जटा शंकर शुक्ल, रघुनाथ सिंह, मनमोहन तिवारी, दुष्यंत विक्रम सिंह, श्रीश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आलम चौधरी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अमित गुप्ता, मृगेन्द्र मणि त्रिपाठी, अभय सिंह गुड्डू, सर्वेश यादव, प्रबल मलानी, रोशन जायसवाल, राजन ठाकुर, अमरनाथ सिंह, सरोज बाबा, गिरीश पाण्डेय, रवि प्रताप सिंह, बलराम सिंह राहुल,  विश्वनाथ गिरी, छोटे सिंह, राम सिंगार ओझा, पंकज चौधरी, डब्लू श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, हरिशंकर शुक्ल, प्रेम शंकर ओझा, चंद्रिका सिंह, बालकृष्ण ओझा, रवीश मिश्र, शिव प्रकाश सिंह, हरेंद्र यादव, विवेक कान्त पाण्डेय, वीरेंद्र शुक्ल, सुरेश गौड़, डॉ प्रमोद सिंह, सनद पटेल, दीपांशु विक्रम सिंह, भावेश पाण्डेय, टुनटुन सोनी, अचितानंद मिश्र, अशोक गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, चन्द्र भूषण मिश्र सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages