लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडे लखनऊ के चिनहट में हुए दुष्कर्म की पीड़िता से मुलाकात करने के लिए झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे और मुलाकात की। यहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। घटना बीते सोमवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई थी। मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अपराधी कानून से खेल रहे हैं। जब राजधानी में ही गैंगरेप हो रहा है तो क्या बच्चियां घरों से भी न निकलें।
चिनहट थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी सोमवार तड़के साढ़े चार बजे शौच के लिए खेत गई थी। यहां तीन लोगों ने उसके हाथ पैर बांध दिए फिर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके दुपट्टे से गला कस दिया। पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा समझ कर भाग गए।काफी देर होने के बाद भी जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी खेत के पास झाड़ियों में परिजनों की नजर पड़ी तो वे दंग रह गए। झाड़ियों में उन्हें किशोरी पड़ी मिली। परिजनों ने किशोरी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया और चिनहट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की।
परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। वहीं दूसरी तरफ परिवार वालों ने बताया कि पीड़िता अपने ताऊ के साथ रहती है। बचपन में ही मां का निधन हो गया था, इसके बाद ताऊ ही देखभाल करते हैं। किशोरी घर से पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में बेसुध पड़ी थी। उससने बात करने की कोशिश की तो बताया कि तीन लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया है। इससे ज्यादा किशोरी कुछ बोल नहीं पा रही है। चूंकि दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत से किशोरी पूरी तरह से सहमी हुई है ।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक दल के लोग पीड़िता व उनके परिजनों से मिलने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गैंगरेप पीड़िता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इस पूरे मामले में अभी पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
No comments:
Post a Comment