<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 7, 2024

बालिकाओं ने फ्लैश मॉब के माध्यम से किया युवाओं को जागरूक

बस्ती। नाको भारत सरकार एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 दुबे की अध्यक्षता में सघन जागरूकता अभियान “4 की बात” के अंतर्गत जनपद स्तरीय फ्लैश मॉब का आयोजन प्रदुमन सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संसारपुर, फुटहिया बस्ती द्वारा मेडिकल कॉलेज बस्ती एवं क्रिसेंट मॉल बस्ती के प्रांगण में  आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर ने सघन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जीवन शैली के प्रेरित किया जाना है। उन्होने बताया कि युवा हमारा भविष्य है, भविष्य सुधारने हेतु युवाओं को आज सुधार की आवश्यकता है।

जी०वी०एस०एस० के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने बताया कि एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार किये जाने के क्रम में विश्वविद्यालयों में ‘‘कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का” की कड़ी में जागरूकता संगोष्ठी, सेमिनार का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ युवाओं को एचआईवी, एड्स संक्रमण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिक जानकारी के लिए एचआईवीध्एड्स टोल फ्री नं0 1097 के बारे में जानकारी दी गयी।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आर०एस० दूबे ने बताया कि 4 की बात के तहत दिशा यूनिट बस्ती द्वारा एचआईवी, एड्स जागरूकता का आयोजन बस्ती के युवाओं के मध्य आयोजित कर उन्हें जागरूक कर रही है, यह पहल सराहनीय है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर ए०के० गुप्ता एवं डॉक्टर अमित मेडिकल कालेज बस्ती ने बताया कि इस दौरान युवाओं को एचआईवी, एड्स, यौन जनित रोगों, हेपेटाइटिस बी एवं सी की पूर्ण एवं सही जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उपस्थित युवाओं, महिलाओं, एवं समुदायों, की एचआईवी की जांच कर एचआईवी के फैलाव एवं बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।
प्रदुमन सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रोचक तरीके से फ्लैश मॉब आयोजित कर समुदाय के प्रत्येक वर्ग को एच आई वी के प्रति जागरूक किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages