महादेवा ( बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाव चौराहे के निकट सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत से 5 वर्षीय बालिका एवं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन पुत्र रामानंद खलीलाबाद से अपनी बहन पार्वती और मां की कृति 5 वर्षीय पुत्री शैलेश गुप्ता को स्थानीय थाना क्षेत्र के गौसैसीपुर से गांव से लेकर जा रहे थे अभी वह लोग हथियाव चौराहे की मोड पर पहुंचे थे कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार से मोटरसाइकल उनकी बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार बालिका कृति गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई तथा बाइक चालक सोहन एवं उसकी मां की चोटें आई है दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक लेकर भाग निकला।
No comments:
Post a Comment