<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 27, 2024

शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश को उनके शहादत दिवस पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


गोरखपुर। आज भारतीय सेना अपना 74 वां इन्फेंट्री दिवस मना रही हैं, वहीं 14 ग्रेनेडियर इन्फेंट्री के शहीद जवान लांस नायक ज्योतिष प्रकाश को उनके शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा के सम्मुख गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल विशाल दुबे डिप्टी ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाना एक सैनिक के लिए बहुत ही गर्व की बात है मेरा सौभाग्य है की लांस नायक ज्योतिष प्रकाश मेरी यूनिट में कार्यरत थे एक ऑपरेशन में इन्होंने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया तथा मातृभूमि के लिए लड़ते-लड़ते इन्होंने अपने प्राण न्योछावर किया आज उनके शहादत दिवस पर हम सभी इन्हें सलाम करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमति श्रुति शर्मा आई०ए०एस० ने कहा कि हम सभी बड़े होकर अलग-अलग क्षेत्र में जाते हैं और देश के लिए अपना योगदान देते हैं लेकिन सेवा के लिए भारतीय सेना को चुनना बहुत ही हिम्मत की बात है और देश की सेवा करते हुए देश के लिए शहीद हो जाना यह सौभाग्य महापुरुषों को ही प्राप्त होता है। 
शहीद स्मारक की साफ सफाई मूर्ति पेंटिंग और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए करनाल विशाल दुबे ने एसडीएम और डिप्टी एसपी रुद्रपुर तथा 49 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शाहिद ज्योतिष प्रकाश के पिता भाई तथा मित्र सहपाठी और उनके गांव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages