<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 10, 2024

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस


लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत नामित रेलवे अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों के नेतृत्व में ऐशबाग एवं गोरखपुर पर स्थित कोचिंग डिपों, स्टेशनो पर स्थित बेस किचन तथा गाड़ी सं0 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 15017/15018 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 12511/12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 12591/12592 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं0 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस के पैंट्रीकारों का सघन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध करने वाले बेस किचन एवं टेªनों की पैंट्रीकार में बर्तनों की सफाई विधि, अपशिष्ट निपटान प्रणाली तथा वहॉ उपलब्ध स्टोर रूम में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इसके लिए पैंट्रीकार स्टाफ की मेडिकल जॉच की गयी। स्टेशन एवं यात्रा के दौरान पैंट्रीकार स्टाफ को सदैव साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया तथा ’स्मार्ट डस्टबिन’ रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
 ट्रेनों में रेल यात्रियांे से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।
 सभी स्टेशनों पर ‘पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा ‘स्वच्छ आहार दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत कल 11 अक्टूबर को भी ’स्वच्छ नीर’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages