गोरखपुर : केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक ’’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत मुख्यालय एवं मंडलों पर सतर्कता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत 28 अक्टूबर, 2024 को 11.00 बजे अधिकारी क्लब, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य अतिथ्य में ’’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर ‘सतर्कता सेमिनार‘, का आयोजन किया जायेगा। इस सेमिनार के मुख्य वक्त्ता बोर्ड ऑफ गवर्नर/एम्स, गोरखपुर के डॉ0 जान्हवी प्रसाद, पूर्व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनिल कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे होंगे। इसके पूर्व, 10.55 बजे महाप्रबंधक सुश्री माथुर द्वारा प्रशासन, सतर्कता, सुरक्षा, जनसम्पर्क आदि विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जायेगी। सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा का शपथ दिलाया जायेगा तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सी.वी.सी. की वेबसाइट-https://pledge.cvc.nic.in पर e-pledge लेने हेतु जागरूक किया जायेगा।
29 अक्टूबर, 2024 को 11.00 बजे बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र/पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में कर्मचारियों के लिए ‘क्विज प्रतियोगिता‘ एवं 15.00 बजे ’’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
30 अक्टूबर, 2024 को 07.00 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की मुख्य अतिथ्य में ‘वाकाथन (वाक फार इन्टेग्रिटी)‘ तथा 01 एवं 02 नवम्बर, 2024 को 09.00 बजे से 17.00 बजे तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ‘शपथ ग्रहण/ e-pledge, शिकायत एवं सुझाव बूथ‘ का आयोजन, 02 नवम्बर, 2024 को 10.00 बजे यांत्रिक कारखाना, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में ‘सतर्कता सेमिनार‘ तथा 03 नवम्बर, 2024 को 10.00 बजे गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन परिसर में ‘नुक्कड़ नाटक‘ का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment