बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय सिंह से मिला। शिक्षकों ने लेखाधिकारी से शिक्षकों के डीए ,बोनस व अक्टूबर माह के वेतन भुगतान के संबंध में वार्ता किया। शिक्षकों ने कहा कि दीपावली से पूर्व वेतन, बोनस व डीए का भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाय। लेखाधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आप सभी का वेतन दीपावली से पूर्व मंगलवार को ही धनतेरस के दिन खातों में भेज दिया जाएगा। डीए और बोनस का भुगतान भी मंगलवार शाम तक करने का पूरा प्रयास है।
इस अवसर पर जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, संगठन मंत्री रुकनुद्दीन, अंगद सिंह, अशोक यादव, शिवरतन, अखिलेश पाण्डेय, हरेंद्र यादव, राम भवन यादव, रजनीश यादव, जनार्दन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment