बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानी कि आरसेटी व जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय (जनरल ईडीपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां अगरबत्ती व धूपबत्ती में प्रशिक्षण पूरा करने वाली समूह की 21 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अब यह महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर विकास की इबारत लिखेंगी।
डूडा सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की महिलाओ ने अगरबत्ती व धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के समापन के मौके पर डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह व आरसेटी के निदेशक मृत्युञ्जय मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया। सुनीता सिंह ने महिलाओं को समूह में अगरबत्ती बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा और वह अपने परिवार की आर्थिक व सामाजिक उन्नति कर सकेंगी। शहर मिशन प्रबंधक विनीता सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार का सृजन करने को कहा। आरसेटी के निदेशक मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि आरसेटी आपका स्वरोजगार शुरू कराने में पूर्ण रूप से मदद करेगा और ऋण दिलाने में भी पूरा सहयोग देगा। इस मौके पर आरसेटी के संकाय धीरज राय, सहायक आशीष त्रिपाठी व बीआर वर्मा समेत सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment