- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में बच्चों का हुआ प्रकृति परीक्षण
बस्ती। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बच्चों ने पहुंच कर अपना प्रकृति परीक्षण करवाया और हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों के बारे में जानकारी हासिल किया।
नवम आयुर्वेद दिवस को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन किया गया और लगभग 35 बच्चों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इसी के साथ बच्चों को पंचकर्म में पत्र पिंड स्वेदन का प्रदर्शन दिखाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बच्चों को हर्बल गार्डन में उपलब्ध औषधीय पौधों के बारे मे जानकारी दिया। वैश्विक स्वास्थ्य के लिए 'आयुर्वेद नवाचार' विषय पर जागरूक करते हुए आयुर्वेद व योगासन के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर आरपी सिंह, गंगोली राम व रोहित प्रसाद के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
- इन आरोग्य मंदिरों में भी हुआ आयोजन
आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बस्ती-संतकबीरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जगदीश यादव की अगुवाई में आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुसहा, विक्रमजोत, शंकरपुर, बखरिया, गनेशपुर, कोहड़ा, गोटवा, पोखरा, महाराजगंज, ओझागंज, सुभई, सिसवा बरुवार, भदावल, मुंडेरवा, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोर्ट एरिया 15 शैय्या, चार शैय्या, 15 शैय्या पुरानी बस्ती, तिलकपुर व महसो में नवम आयुर्वेद दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया है।
No comments:
Post a Comment