बस्ती। जनपद में 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक युवा विकास समिति बस्ती द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत शुक्रवार को एल०ई०डी टी०वी० एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रसारणकर बस, ट्रक,ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों और उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी बस, ट्रक, ऑटो,ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूक किया और बताया गया कि धैर्य के साथ वाहन का संचालन करें जिससे पूर्ण रूप गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचे।
इसके अलावा बनकटी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और बाजारों में नुक्कड़ नाटक के जरिये संवेदित करते हुए असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने, सड़क पार करने के नुकसान पर जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कलाकारों नें गीत संगीत और नाट्य प्रस्तुति के जरिये सड़क सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डाला
संस्था द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट न करने के विषय में जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रशांत द्विवेदी, सर्वेश तिवारी, संजय गौतम, अनुराधा, बबिता सहित संस्थान के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment