गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कि फोटो पर माला पहनाकर उनको याद किया गया। वही इस मौके पर केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने स्थापना दिवस के मौके पर नेताजी को याद करते हुए कहा कि आज स्व. नेता जी हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनके आदर्श एवं नितियों पर चलने का संकल्प लिया गया और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को नई बुलंदियों पर ले जाने का कार्य किया जाएगा। स्वर्गीय नेताजी दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक सोशितों वंचितो महिलाओं छात्र किसानों एवं मजदूरो नौजवानों एवं सभी धर्मों एवं वर्गों को हिस्सेदारी देने का काम किया। महानगर समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया कि 2027 में जन सहयोग से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेंगे। प्रदेश का चौमुखी विकास पुनः शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, ब्रजनाथ मौर्य, इमरान ख़ान, रौनक श्रीवास्तव, इमरान खान, अशोक चौधरी, राहुल यादव, अरविंद गौड़, विशाल सिंह, राम आशीष यादव, शईद खान.संतोष यादव.आफताब निजामी.अजय यादव.बी.डी अन्सारी.विजय यादव.शिव शंकर गौंड.अली हुसैन मैना भाई.महेंद्र यादव.परविंदर यादव.शोएब अंसारी.अनिल यादव.अछैवर कनौजिया.अनील भारती.इत्यादि लोग
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment