<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 15, 2024

स्वच्छ हाथ, स्वस्थ समाज " अभियान का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ। स्वच्छ हाथ आपको धनी बना सकते हैं क्योंकि जब आप अपने हाथों की स्वच्छता पर ध्यान देंगे तब आप बीमार कम पड़ेंगे और जब बीमार कम पड़ेंगे तब आपका बहुत सारा धन हस्पताल और दवाइयों पर खर्च नहीं होगा और बचत का ये पैसा आपको धनी बनाएगा। ”ये बातें लखनऊ विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने कहा।


मंगलवार को समाज कार्य विभाग एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ, लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस के अवसर पर ष्स्वच्छ हाथ-स्वस्थ समाजष् अभियान के अंतर्गत दिया। यह कार्यक्रम स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ हाथों से होने वाले फायदों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना और संक्रमण की रोकथाम में हाथ धोने के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के प्रमुख प्रो. राकेश द्विवेदी ने कहा, ष्स्वच्छ हाथ स्वस्थ जीवन का आधार हैं, और समाज में इस आदत को बढ़ावा देना आवश्यक है, ताकि हम बीमारियों से बच सकें।ष् कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सक डॉ. शिखा और डॉ. श्रुति ने विशेषज्ञों ने हाथ धोने की सही तकनीक और इसके लाभों पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता के फायदे भी समझाए. विशेषज्ञों ने इस इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नियमित हाथ धोना कई प्रकार की बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकता है। इस अवसर पर छात्रों और समाज के अन्य सदस्यों के लिए हाथ धोने के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए गए। 

अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छ हाथों के माध्यम से एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रो. रुपेश कुमार, .रमेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. अन्विता वर्मा, डॉ. रोहित मिश्र सहित विभाग के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे‌।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages