<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 7, 2024

सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए भर्ती हेतु ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

संत कबीर नगर। ’कमाण्डेट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी लखनऊ द्वारा भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली के द्वारा एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार देने के लिए जनपद के खण्ड विकास परिसर में शिविर आयोजित किये जाते हैं। 

कंपनी के भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई 0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0आई0एस0) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा  सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगीा। 
उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड(एस0 आई0 एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों में समय प्रातः 10 से 03 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी  व चयनित अभ्यर्थियों से 350/- रेजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ उपस्थित होना है तथा चयन किये गए अभ्यर्थियों को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में 27 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट करना है, जहाँ इनका एक महीना का प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थानों में दी जाती है। नौकरी के दौरान पी0एफ0, ग्रैच्युटी, ई0एस0आई0, बीमा, एन्स्युरेंस, पेंसन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को  आई0पी0एस0  स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने पर परिवार को एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाती है। 
उन्होंने बताया कि दिनांक 09 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। विकास खण्ड बघौली में 09 और 10 अक्टूबर  को, विकास खण्ड सांथा  में 11 और 14 अक्टूबर को, विकास खण्ड मेहदावल में 15 और 16 अक्टूबर को, विकास खण्ड सेमरियांवा में 17 और 18 अक्टूबर को, विकास खण्ड बेलहर में 19 और 21 अक्टूबर को, विकास खण्ड में नाथनगर 22 और 23 अक्टूबर को, विकास खण्ड पौली बाजार में 24 और 25 अक्टूबर को विकास खण्ड हैसर बाजार  में 26 और 28 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड खलीलाबाद सदर में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages