महादेवा (बस्ती ) लालगंज थाना क्षेत्र के रैनिया गांव में एक 18 वर्षीय किशोर का शव कमरे में छत में लगे पंखे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के रैनिया निवासी संजय 18 पुत्र रामसागर गुरुवार की देर शाम लालगंज से मूर्ति विसर्जन कर वापस अपने घर लौटा और खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। रात लगभग 11 बजे जब परिजन किसी काम से कमरे में गए तो देखा कि संजय का शव छत के कुंडी में लगे पंखे में साडी के फंदे के सहारे लटक रहा था। आनन फानन में परिजन शव को फंदे से नीचे उतार दिए। ग्राम प्रधान रैनिया राम दौड़ गुप्ता की सूचना पर रात लगभग साढ़े बारह बजे पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने शव को कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment