कलाकारों के सम्मान के साथ स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित अवधी भोजपुरी नाट्य उत्सव का हुआ समापन
बस्ती। बनकटी के ग्राम थरौली में युवा विकास समिति द्वारा कल्चर फंक्शन प्रोडक्शन ग्रांट के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित अवधी भोजपुरी नाट्य उत्सव, लोक गायन व लोक नृत्य के मंचीय कार्यक्रम का समापन ग्रुरुवार को हुआ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आजादी की लड़ाई में लोक संगीत से और नृत्य का अहम् योगदान रहा है। देश में जब स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों के खिलाफ लोगों को एकजुट करने में अवधी और भोजपुरी लोक संगीत एक मजबूत हथियार साबित हुआ।
विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सुनील पाण्डेय नें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है ऐसे आयोजनों से लोग पुनः अपनी लोक संस्कृति से जुड़ेंगे। कहा की ऐसे आयोजनों अवधी भोजपुरी के विधा के कलाकारों को न केवल मंच मिलेगा बल्कि उनके जरिये विलुप्तप्राय लोक विधाएं संरक्षित होंगी। इस दौरान अवधी और भोजपुरी से जुड़े लोक कलाकारों नें स्वतंत्रता आन्दोलन आधारित गीत संगीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में युवा विकास समिति के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ नवीन सिंह, जितेन्द्र चौधरी, रोहित जयकर, प्रशांत द्विवेदी, मंगला प्रसाद मौर्य, राम मूर्ति मिश्र, अवधेश पाण्डेय, वेदिराम शामिल रहे। शशांक शुक्ल, अमरेन्द्र यादव, हंसराम,अरविन्द गुरु, कृष्ण स्वरुप, राम मनि पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, हर्ष देव, विवेक मिश्र, राम गदाधर पाण्डेय, प्रशांत, माधुरी, देवेन्द्र पाण्डेय, सचिन्द्र, नीरू, रश्मि, आरती, विपिन कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment