<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 10, 2024

रतन टाटा के निधन से व्यापार जगत में शोक व्याप्त


बस्ती। जाने माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन से व्यापार जगत में शोक व्याप्त हो गया है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल के आवाह्न पर कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गई जिसमे रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आनंद राजपाल ने कहा रतन टाटा के निधन से एक युग समाप्त हो गया। उन्होने हमेशा इंसानियत को तवज्जो दिया और संवेदनशील रहे। असंख्य लोग उनकी छत्र छाया में पलकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं लेकिन उन्हे कभी इसका घमंड नही हुआ। अहंकार उनसे कोसों दूर रहा। आज वो हमारे बीच नही हैं लेकिन सदियों तक याद किये जायेंगे। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, प्रभात सोनी, लालजी सिंह, अदालत प्रसाद, डब्बू श्रीवास्तव, जल्लू सिंह, अजय चौधरी, अशोक निगम, शिवलाल जायसवाल, सुनील गुप्ता, परशुराम चौधरी, शेषनारायण गुप्ता, अवधेश गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, ऋषभ गुप्ता, कृपाशकंर, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages