बस्ती। सोमवार को सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक अध्यक्ष राम बहोर मिश्र की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये राम बहोर मिश्र ने कहा कि जो परिषदीय शिक्षक 30 जून 2006 से 30 जून 2014 के मध्य सेवानिवृत्त हुये हैं उन्हें शासनादेश के अनुसार एक वार्षिक वेतन वृद्धि प्राप्त होगी। इसे लागू कराने और वार्षिक वेतन वृद्धि दिलाने के लिये संगठन का निरन्तर प्रयास जारी है। अति शीघ्र इसका लाभ सेवा निवृत्त शिक्षकों के खातों में नियमानुसार भिजवा दिया जायेगा। कहा कि राशिकरण कटौती अन्य प्रदेशों की भांति 10 वर्ष 11 माह कराने के लिये शीघ्र ही उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कटौती रूकवाकर कटे हुये धनराशि को वापस दिलाया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों को सुविधाओं का पूरा लाभ मिले इस दिशा में संघ सदैव उनके साथ है। उन्हे अधिकार दिलाने के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जायेगा। लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि शासन स्तर पर सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों को जो सुविधा दिये जाने का शासनादेश निर्गत किया गया है, नियमानुसार प्राथमिकता के स्तर पर उसका क्रियान्वयन कराया जायेगा।
सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक को अरूण देव शुक्ल, जयन्त्रीधर दूबे, हरिशर्मा द्विवेदी, रामनरायन उपाध्याय, शिव कुमार तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, रामचन्द्र तिवारी, कर्ण शुक्ल, धर्मेन्द्र शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। मुख्य रूप से अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, लक्ष्मी गुप्ता, राजेश्वर सिंह, इन्द्रसेन सिंह, हरीराम तिवारी, रक्षाराम वर्मा, रमाकान्त पाण्डेय, खेदनराम, मल्लूराम, भागीरथी, भागवत प्रसाद मिश्र, मो. वकील खां, दुर्गा प्रसाद मिश्र, राम सेवक, रामयज्ञ शुक्ल, जगदीश चौधरी, मुनिराम वर्मा, भवनाथ त्रिपाठी, रामसंवारे चौधरी के साथ ही अनेक सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment