<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 8, 2024

बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

 देवरिया। योगी सरकार ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के जो जिले शिकायतों का निस्तारण करने में फिसड्डी रहा है और सरकार की मंशा पर पलिता लगा रहा है, उन जिलों के डीएम व कप्तानों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दिया गया है। उन जिलों में से एक जिला देवरिया भी है जो पुलिस अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है। आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना थानाध्यक्षों की लापरवाही व लालच से घट रही है। बीते रविवार को एक घटना थाना बरियारपुर, जिला देवरिया क्षेत्र के ग्राम हरपुर कलॉ की रहने वाली छात्रा शिवानी कुमारी के साथ हुआ। शिवानी अपने खेत से घर वापस जा रही थी तभी गांव के दबंग व बदमाश किस्म के राजकुमार शाही पुत्र रणविजय शाही व साथ में पांच छः लड़के दिलीप शाही भोलू शाही पुत्र गंज दिग्विजय शाही हीरालाल शुक्ला पुत्र वासुदेव शुक्ला अविनाश शुक्ला पुत्र रमेश मुंशी शुक्ला व अन्य कुछ अज्ञात लोगों ने शिवानी के साथ छेड़छाड़ करने लगे एवं विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देने लगे। इसकी सूचना पाकर शिवानी कुमारी का भाई सोनू घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध किया तो उसको भी ललकारते हुए मां बहन की गाली देते हुए वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बंदूक तानकर दौड़ाने लगे। पीड़िता का भाई किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गया उपरोक्त सभी आरोपियों ने घर में घुसकर सोनू सहित पूरे परिवार को बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे परिवार वालों को गंभीर चोटे आई है। घर में रखा सारा सामान तोड़फोड़ कर लूट ले गए और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। भागते समय एक आरोपी को घर वालों ने पड़कर 112 नंबर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार आए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गए । पीड़िता के परिवार के लोग शिकायत पत्र लेकर बरियारपुर थाने पर गए तो थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उल्टे ही पीड़ित परिवार को गाली देते हुए भगा दिए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हम लोगों के सामने ही विपक्षियों से पैसे लेकर उन सभी को थाने से छोड़ दिए और हम सभी पीड़ित परिवार को जाति सूचक गाली देकर थाने से भगा दिए मुकदमा दर्ज नहीं किए। दो दिन तक थाना बरियारपुर मुकदमा दर्ज करने के लिए चक्कर लगाते रहे तुरंत थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं किया उल्टा ही पीड़ित परिवार को धमकाते हुए भगा दिए। उधर सभी आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने और गांव से उजाड़ने की धमकी दे रहे है। थक हार कर आज पीड़िता व परिवार के लोग एसपी देवरिया से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना है कि देवरिया के कप्तान साहब द्वारा छेड़छाड़, मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने जान से मारने धमकी देने जैसे कृत्य पर मुकदमा दर्ज कर पाते हैं या पुलिस की छवि खराब करने वाले थानाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार जैसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्यवाही भी करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages