<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 21, 2024

समाजवादी व्यापार सभा ने निकाली ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ जागरूकता पद यात्रा

 बस्ती । सोमवार को समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ’ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ’ गांधीनगर बाजार में ग्राहक जागरूकता पद यात्रा निकाली। केन्द्र सरकार से मांग किया कि ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित किया जाय वरना खुदरा, छोटे व्यापारी तबाह हो जायेंगे।


पद यात्रा निकालने के बाद व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु ने कहा कि विदित है कि ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं,  ग्राहक जागरूकता पदयात्रा’ निकाल कर व्यापारी समाज को संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने भविष्य के लिये जागे। कहा कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है। केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं। यदि व्यापारी सचेत न हुये तो बहुराष्ट्रीय कम्पनियां खुदरा दूकानदारों को निगल लेंगी। इसके लिये सबको जागरूक होकर सरकार पर दबाव बनाना होगा कि ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित किया जाय।

ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ’ निकली समाजवादियों की ग्राहक जागरूकता पद यात्रा में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, युनूस आलम, दिनेश तिवारी, सलमान खान, राहुल सोनकर, पीयूष सचदेवा, सनी साहु, प्रशान्त यादव, समीर खान, विपिन त्रिपाठी, मो. हारिश, पंकज कुमार, अभय जायसवाल, जिब्बू खान, अज्जू, नकुल जायसवाल, अनवर जमाल, अमरदीप गुप्ता, अमित जायसवाल, साहिर खान, अन्नू यादव, अकबर अली, विशाल सोनकर, भोला पाण्डेय, सुशील यादव आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages