<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 15, 2024

राजस्व लक्ष्य प्राप्त करें, पर व्यापारी का उत्पीड़न न हो : खन्ना

- टैक्स सिस्टम तेजी से बदल रहा, उसके अनुरूप ढलन होगा : राज्य कर आयुक्त

लखनऊ। उप्र प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ और उप्र वाणिज्य कर अधिकारी  संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ मंगलवार को योगी सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। संघ के अध्यक्ष दिव्येन्द्र शेखर गौतम और कपिलदेव तिवारी ने कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसमें सबसे ज्यादा फोकस कैडर प्रबंधन पर रहा। इसके अलावा समयबद्ध नियमानुसार स्थानान्तरण ,ज्यादा संख्या में मीटिंग और स्टेटमेंट के संबंध में मांग रखी। श्री खन्ना ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग सरकार का महत्वपूर्ण विभाग है जोकि साठ प्रतिशत से अधिक राजस्व सरकार को देता है। 
उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किये जाने चाहिए, मगर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। आगे कहा कि हम अधिकारियों के कैडर सहित अन्य मांगों पर विचार कर रहे हैं। संघ की पत्रिका समवेत का विमोचन भी मंत्री ने किया। द्वितीय सत्र का शुभारंभ राज्य कर आयुक्त डॉ नितिन बंसल के हाथों हुआ। 
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टैक्स सिस्टम बहुत तेजी से बदल रहा हमे उसी के अनुरुप स्वयं को ढालना होगा। राजस्व प्राप्ति के प्रयास करने होंगे। अगर हम बेहतर माहौल देंगे तो बेहतर व्यवसाय होगा और फिर निश्चित रूप से बेहतर राजस्व मिलेगा। मंच संचालन शेफाली दीक्षित, जीशान अफजल और कमल पांडेय ने किया। अंत मे महासचिव प्रदीप पटेल ने सभी आगंतुकों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि अगले दिन अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेग।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages