- किसानों को रवाना करते संयुक्त कृषि निदेशक
- मिलेट्स पुनरुद्धार योजना
बस्ती। जिले से किसानों का दल मध्यप्रदेश के जबलपुर रवाना हुआ। संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र तिवारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। जहां यह दल सांवा-कोदो समेत अन्य मोटे अनाजों के उगाने की नई तकनीक सीखेगा और उसी अनुसार जिले के किसान भी नई तकनीक से फसल लहलहा कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार योजना के तहत किसानों की क्षमता बढ़ाने व मौके पर पहुंच कर अध्ययन करने के लिए जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के लिए एक बस भरकर किसान रवाना हुए हैं। संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र तिवारी ने किसानों को समझाया कि आप सभी मिलेट्स से संबंधित फसल जैसे सावां, कोदो, ज्वार, बाजरा, रागी व मडुवा आदि के विषय में विशेष अध्ययन व कृषि के अन्य नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें, जिससे उनके क्षेत्र के अन्य कृषक भी लाभांवित हो सकें।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्या, कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीबी सिंह, संकटहरण पांडेय, दीप नरायण वर्मा, अमित कुमार व प्रदीप कुमार त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में किसान व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment