<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 25, 2024

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

बस्ती। मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने मण्डल में स्थापित औद्योगिक ईकाइयों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि समिति में शामिल संबंधित विभागों के नामित अधिकारी अपने स्तर पर प्रकरण लम्बित ना रहने दें। निरन्तर शेड्यूलवार निरीक्षण कर समस्या का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बस्ती की जल निकासी के समस्या के निदान हेतु समिति के समयक विचारोपरान्त यह सहमति बनी है कि अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती के पूर्व में प्रेषित आगणन प्रस्ताव को संशोधन के साथ पुनः शासन को संस्तुति सहित भेजा जायें। उन्होने बताया कि बस्ती मण्डल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कुल 644 निवेशको द्वारा 20173.00 करोड़ की पूॅजी निवेश एवं 39296 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।
संतकबीर नगर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने मण्डल स्तर पर टेªड फेयर का आयोजन कराये जाने का सुझाव दिया, जिसके अनुमोदन स्वरूप मण्डलायुक्त ने माह जनवरी 2025 में  प्रपोजल तैयार कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कूडा डम्पिंग के लिए औद्योगिक बस्ती से दूर सुरक्षित स्थल चयनित कराये जाने का निर्देश दिया है।  
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग ने किया। बैठक में आईजी आर.के. भारद्वाज, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जीएमडीआईसी बस्ती, संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्य, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह व सचिव हरिश्चन्द्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, विभागीय अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages