<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 30, 2024

सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा कर रही है रालोद - रामाशीष राय

बस्ती । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनके 149 वीं जयन्ती पर याद किया गया। बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, प्रदेश सचिव महिपाल पटेल, जिला महासचिव अभय पटेल के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पटेल जी के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अमहट घाट के निकट पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद  हर्रैया डाक बंगले के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पटेल जी के योगदान पर प्रकाश डाला।


कहा कि किसान परिवार में जन्मे पटेल जी चाहते तो सुखी जीवन जी सकते थे किन्तु उन्होने देश को आजाद कराने और आजादी के बाद देश के सीमा विस्तार में जो योगदान दिया उसने पटेल जी को भारत रत्न बना दिया। कहा कि नयी पीढी को ऐसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिये ।  कहा कि सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के लिये रालोद यूपी समेत समूचे देश में निरन्तर कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल, पूर्वान्चल विकास बोर्ड सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को आजाद कराने, कई बिखरी रियासतों को भारत से जोड़ने और गृह मंत्री के रूप में जो भूमिका निभायी देश उन्हें सदैव याद करेगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा ऐश्वर्यराज राज सिंह, प्रदेश महासचिव, अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है। उनके योगदान का ही परिणाम है कि अनेक  रियासतों में विभाजित भारत का अखण्ड स्वरूप हमारे सामने हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने किया।
जयन्ती पर पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गिरी, ओम प्रकाश चौधरी, राधेश्याम चौधरी, उदयभान चौधरी, शिवकुमार गौतम, रजनीकान्त मिश्र, गीता वर्मा, अरूण चौधरी, इरफान अहमद, अशोक सिंह, नागेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, अजीत चौधरी, जय प्रताप, सुभाष कन्नौजिया, शिवकुमार, कपिलदेव, कमलेश, विनोद, साहिल सिंह, लालजी, कन्हैयालाल, सोनू गौड़, राजू गौड़ के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages