<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 15, 2024

मोबाइल ऐप से जनरल टिकटों की बुकिंग हुई आसान

लखनऊ। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सहायता से यात्री अपने घर से अनारक्षित  टिकट बुक कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित और आरक्षित टिकट काउंटर्स पर टिकट राशि का भुगतान कर टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।

आगे बताया कि डिजिटल/कैशलैस को बढ़ावा देने को अनारक्षित टिकट प्राप्त करने को और आसन किया गया है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर टिकट की लाइन में न लगना पड़े। भारतीय रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है। यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अन्दर ही यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब इस जिओ फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप  एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
- यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुकिंग का तरीका...
1. सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से यूटीएस ऑन ऐप डाउनलोड करें।
2. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें।
3. रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
4. इसके बाद ओटीपी लिखकर साइन अप करें।
5. आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
6. यूटीएस लॉग इन कर अपनी यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
7. बुक टिकट के तहत मेनू से नॉर्मल बुकिंग चुनें, प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम / स्टेशन कोड दर्ज करें और अपना टिकट प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages