<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 13, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में देवी प्रतिमाओं का आस्था के साथ विसर्जन


बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मां देवी प्रतिमाओं का निकटवर्ती पवित्र नदियों में आस्थापूर्वक विसर्जन किया गया। अनेक स्थानांे पर मेले जैसा दृश्य था, जयकारों के साथ लोगों ने मां देवी को विधि विधान से विदाई दिया। प्रमुख समाजसेवी एवं महादेवा विधानसभा क्षेत्र में आयी सरयू की बाढ के दौरान अनेक परिवारों को सहायता देने वाले रोहित आर्य ने क्षेत्र के अनेक देवी प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजन अर्चन किया।  स्थानीय नागरिकों से बातचीत में रोहित आर्य ने कहा कि दशहरा का पर्व अन्याय पर न्याय के स्थापना का पर्व है। वे राजनीति के क्षेत्र में परस्पर विश्वास और अन्याय का मुखर विरोध करने के लिये सक्रिय है।

सामाजिक कार्यकर्ता रोहित आर्य ने कहा कि महादेवा विधानसभा क्षेत्र में आजादी के 7 दशक बाद भी गांवों में अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं, रोजगार और उद्योग धंधे न होने के कारण यहां का युवा रोजी रोटी के लिये पलायन को अभिशप्त है। उच्च शिक्षा की स्थिति दयनीय है। उनका प्रयास होगा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के विकास के लिये वे जमीनी धरातल पर रचनात्मक पहल करेंगे। मां देवी प्रतिमाओं के पूजन अर्चन और विसर्जन के दौरान रोहित आर्य के साथ चन्द्रशेखर ‘रवि’, गुलशन कुमार, अभिषेक ‘चिन्टू’,  अखिलेश भारती, आयुष ‘मिन्टू’ गौरव, राजेश मौर्य, शानू सिंह एडवोकेट, अरूण सिंह ‘गुड्डू’, रमेश सिंह, अंशू सिंह, प्रिन्स चौधरी, विजय शंकर यादव, पवन श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अमन आर्य, विजयशंकर, अभि यादव के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages