बस्ती। बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओ तथा महाविद्यालय परिवार ने यातायात नियमों को लेकर संवेदनशील रहने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार गौतम ने कहा तमाम समस्याओं के समाधान के रास्ते जागरूकता से निकलते हैं। जागरूक और सुयोग्य नागरिक ही देश व समाज को सही रास्ते पर ले जा सकता है। महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य ने कहा आजकल सड़क हादसों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दुर्घटनाओं में असमय लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जबकि धैर्य और जागरूकता से ऐसी घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होने महाविद्यालय की छात्राओं से अपील किया कि खुद जागरूक बने और सबको जागरूक करे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डा. ए.के. मौर्य, संस्थापक राज्यपाल द्वारा सम्मानित वंशराज मौर्य सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment