बस्ती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कृषक चन्द्रपाल सिंह के खेत, गाटा संख्याः 178, राजस्व ग्राम देवरिया, तहसील बस्ती सदर में धान की कटाई प्रयोग (क्षेत्रफल 43.33 वर्ग मीटर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्वयं फसल धान की कटाई कर उत्पादकता की जांच किया। उन्होने पाया कि चयनित खेत में निर्धारित क्षेत्रफल में 16.200 किलोग्राम पैदावार हुई। इस आकड़े से फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है तथा इसी आकड़े के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत की औसत उपज में यदि क्षति होती है, तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसान के खाते में क्षति की धनराशि भेजी जाती है।
निरीक्षण के दौरान यूनिर्वसल सोम्पों के प्रतिनिधि शिव कुमार ने बताया कि पछले रबी मौसम में इस ग्राम पंचायत में 4 किसानों की फसल क्षति होने की स्थिति में रू. 24935.00 उनके खाते में भेजा गया था। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुध्न पाठक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार बस्ती सदर विजय गुप्ता, ग्राम प्रधान अब्दुल जब्बार, रा०नि० रामसागर, रा०नि० संजय श्रीवास्तव, लेखपाल मुकेश कुमार, लेखपाल चन्द्रप्रकाश, लेखपाल वेद प्रकाश एवं ग्रामवासी देवरिया उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment