<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 7, 2024

धरकार समाज के महासम्मेलन में दलित मित्र घोषित किये गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


बस्ती। सोमवार को धरकार समाज का एक दिवसीय महासम्मेलन अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में परदेशी विश्वमर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र घोषित किया। सम्मेलन में बांस शिल्पकला को संरक्षण देने के लिए बांस शिल्प कला बोर्ड के गठन की मांग की गयी। एक अन्य प्रस्ताव के माध्यम से बांसकार जातियों को बांस के उत्पादन हेतु जमीन पट्टे पर आवंटन की मांग की गयी।
सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ० लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलितों के सच्चे हितैषी हैं उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ० आंबेडकर की फोटो लगवायी है। लखनऊ के ऐशबाग में डॉ० आंबेडकर स्मारक एवं   सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण करा रहे है, जिसमें 25 फुट ऊँची बाबा साहेब डॉ० आंबेडकर की कांस्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। उक्त स्मारक में प्रेक्षागृह, अतिथि ग्रह, विपस्सना केन्द्र, वृहत पुस्तकालय तथा शोध केन्द्र की स्थापना की जा रही है।
डॉ० निर्मल ने कहा कि धरकार, बंसोर, बांसफोड़, मुसहर, थारू एवं कोल आदि हाशिए की जातियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के आवंटन में इन दलित जातियों को प्राथमिकता देकर मुख्यमंत्री ने दलितों का दिल जीत लिया है।
सम्मेलन के संयोजक हनुमान धारिया ने आए हुए प्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया और घोषित किया कि समस्त जनपदों में धरकार समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से परदेशी प्रसाद वर्मा, धनश्याम बेनकर, लालजी वर्मा, नारद प्रसाद वर्मा, धनश्याम धारिया, शंकर धारिया, ब्रह्मानन्द धारिया, हिरावन धारिया, शम्भू बेनवंशी, रविन्द्र कुमार निर्मल  शंकर धारिया, आदि ने हिस्सा लिया। संचालन बाबूलाल ने किया।
इसके पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ० निर्मल ने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों आरक्षण विरोधी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages