गोरखपुर। एन.ई. रेलवे गर्ल्स इण्टर कालेज, बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में हाउस एक्टिविटी प्रतियोगिता के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, समूह गीत प्रतियोगिता एवं नाटक का आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के रेड, ग्रीन एवं ब्लू हाउस के छात्राओं ने जोश और जूनून के साथ उत्साहपूर्वक अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। प्रतियोगिता के समूह नृत्य में रेड हाउस ने प्रथम स्थान, ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान, ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान एवं समूह गीत प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान, रेड हाउस ने द्वितीय स्थान एवं ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रेड हाउस की छात्राओं द्वारा एक मार्मिक नाटक ‘बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का मंचन किया। जिसे सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्राओं के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
No comments:
Post a Comment