<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 15, 2024

'ब्लाक जोड़ो परियोजना' के तहत बहादुरपुर में बन रही टू-लेन सड़क

- 25 करोड़ रुपए से अकसड़ा-बहादुरपुर-पिपरागौतम मार्ग का हो रहा चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 
- 5.50 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ेंगे 10.3 किमी दायरे में आने वाले 97 गांव 
बस्ती। बहादुरपुर ब्लाक के अकसड़ा चौराहा से ब्लाक मुख्यालय होकर पिपरा गौतम तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री की श्ब्लाक जोड़ोश् परियोजना के तहत किया जा रहा है। 10.3 किमी लंबी इस टू लेन सड़क के बन जाने से तकरीबन 97 गांवों व मजरों के राहगीरों का ब्लाक मुख्यालय पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही इस ग्रामीण क्षेत्र में टू-लेन सड़क की सुविधा मिल जाने से भारी वाहनों का आवागमन बेहतर हो सकेगा।

जिले में बहादुरपुर ब्लाक का विस्तार बड़ा माना जाता है। एक तरफ सरयू नदी तो दूसरी तरफ कुआनो नदी इस ब्लाक की सीमा का निर्धारण करती है। इस ब्लाक क्षेत्र के बीच में बहने वाली मनोरमा नदी के दोनों तरफ तटबंधों पर ही सड़कों का निर्माण किया गया है। वहीं इस ब्लाक क्षेत्र में कुआनो नदी से निकल कर तिलहवा पंप कैनाल दर्जनों गांवों के खेतों को अभिसिंचित कर फसलें लहलहाती है। नतीजा यह होता है कि अतिवृष्टि व बाढ़ की विभीषिका से जलभराव के कारण इस क्षेत्र की अच्छी खासी सड़कें जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और आवागमन बाधित होता रहता है। इसको देखते हुए जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बस्ती-आंबेडकर नगर मार्ग स्थित अकसड़ा चौराहा से बहादुरपुर होकर पिपरा गौतम तक 10.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण छह साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया था। ताकि इस ग्रामीण क्षेत्र के राहगीरों को बेहतर सड़क की सुविधा मिल सके। 3.75 मीटर चौड़ी यह सड़क कुछ दिन तक तो दुरुस्त रही लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही व जलभराव से धीरे-धीरे यह मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होता गया और राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ गई। दूसरी तरफ इस प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण करने वाले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने पांच साल बाद यानी साल भर पहले इसे मरम्मत व रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी को नियमतरू हस्तांतरित कर दिया। तब से इस सड़क की हालत और भी दयनीय हो गई।
इधर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों को गांवों से जोड़ने के लिए श्ब्लाक जोड़ोश् परियोजना चालू किया तो पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने इसके चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ 35 लाख रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया था। जिस पर स्वीकृति मिलने पर काम चालू हो गया है।
- 5.50 मीटर चौड़ी होगी सड़क 
विभागीय अभियंताओं के अनुसार यह सड़क 
5.50 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। साथ ही दोनों तरफ पटरियों का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण पूर्व में निर्मित सड़क पर किया जाएगा। जिसके लिए किसी भी किसान के जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
- इन गांवों को मिलेगी बेहतर सड़क 
अकसड़ा-बहादुरपुर-पिपरागौतम मार्ग के बन जाने से केवचा, गोपालपुर, बहादुरपुर, मटेरा, छबैला, करहली, माड़न, प्रतापपुर, अरबापुर, नारायनपुर, सिसवारी वदन सिंह, ढरियवा और पिपरा गौतम समेत दर्जनों गांवों के राहगीरों को बेहतर सड़क की सुविधा मिल जाएगी।
- बेहतर व गुणवत्तापूर्ण होगा निर्माण 
अकसड़ा-बहादुरपुर-पिपरागौतम मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य चालू करवा दिया गया है। इसका गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाने के लिए लगातार मानीटरिंग की जा रही है। 
- इं. क्षितिज कुमार पांडेय, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages