- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुभई में हुआ भगवान धन्वंतरि पूजा का आयोजन
बस्ती। आयुर्वेदिक दवाइयां मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं और कोई भी स्वास्थ्य विकार होने पर आयुर्वेद का सहारा लेना चाहिए। इससे रोगों का जड़ से नाश किया जा सकता है।
यह बातें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुभई में आयोजित भगवान धन्वंतरि पूजा के मौके पर बस्ती-संतकबीरनगर के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कही।
विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ. रमाकांत द्विवेदी ने धन्वंतरि वंदना व उनकी प्रकृति पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. अरविंद व डॉ. इंद्र बहादुर ने बताया कि नियमित दिनचर्या व आहार-बिहार को अपनाकर रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। डॉ. प्रदीप पाल व डॉ. सौरभ ने वर्तमान में मानव स्वास्थ्य जीवन के लिए योग व घरेलू औषधियों की उपयोगिता की जानकारी दी। आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोग्य के देवता व आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती प्रति वर्ष बड़े उत्साह के साथ धनतेरस के दिन मनाई जाती है। आयुर्वेद को अपनाकर हम अपने दैनिक जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ. शबनमजहां ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, योग प्रशिक्षक दयाशंकर मिश्र, सन्नो दुबे, अजय, सनी कुमार, कृष्णा व राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment