<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 11, 2024

demo-image

विश्व चौंपियन खिलाड़ी विनय ‘‘पूर्वांचल खेल गौरव’’ सम्मान से हुए सम्मानित

गोरखपुर। गोरखपुर के पैरा पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ी विनय कुमार के गोरखपुर जनपद आगमन पर गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसियेशन,रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम परिवार व यू पी स्पोर्ट्स आर्गेनेशन द्वारा सम्मान समारोह में ‘‘पूर्वांचल खेल गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

03

इजिप्ट में आयोजित विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर के विनय कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर गोरखपुर के साथ ही प्रदेश का मान बढ़ाया था। विनय ने 18 वर्ष आयु वर्ग में 59 किलो कैटेगरी में 120 किलो का वजन उठाकर प्रतियोगिता के तीसरे दिन एक इतिहास रच दिया । गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पावरलिफ्टिंग में पहली बार ऐसा हुआ है कि गोरखपुर के एथलीट ने विश्व कप में विश्व रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर स्टेडियम में तिरंगा फहराया और भारत का मान रखा इसके पहले एथलेटिक्स में गोरखपुर के पुनीत मल्ल ने भी जर्मनी में गोला फेक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था परंतु पावर राफ्टिंग में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और गोरखपुर के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह एक उदाहरण प्रस्तुत होगा और अन्य को इससे प्रेरणा मिलेगी गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र से कोहता रूप ग्राम के निवासी विनय तीन बार के जूनियर नेशनल चौंपियन रहे हैं और उत्तर प्रदेश का यह पैरा पावरलिफ्टिंग एथलीट है।  सम्मान कार्यक्रम में मंजीत कुमार श्रीवास्तव बाबू ने विनय का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का संचालन अर्गनागेशन उपाध्यक्ष ई संजीत श्रीवास्तव ने किया ।  

इस अवसर पर उप जिला खेल अधिकारी सरवर आजाद, क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र पटेल, बृजेश कुमार वॉलीबॉल कोच, अशोक शाही कोच, अविनाश दूबे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, संजय श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, मणि आदि तमाम लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages