<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 24, 2024

‘मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी’ जागरूकता कार्यक्रम में दिया एचआईवी. से बचाव जानकारी



बस्ती। नाको भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के दिशा निर्देशन में ए आर टी सेन्टर, जिला चिकित्सालय बस्ती द्वारा एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे मरीजों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ने के उद्देश्य से मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  की अध्यक्षता में किया गया । शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आर के दूबे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वी. के. सोनकर  ने फीता काट कर किया ।

कार्यक्रम का संचालन कर रही ज्योत्सना गुप्ता ए आर टी सेंटर काउंसलर  ने  बताया की एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे मरीजों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा उनको जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है । वरिष्ट परामर्शदाता डाक्टर राम प्रकाश ने बताया कि यदि एच आई वी ग्रसित व्यक्ति समय से योगासन, परामर्श एवं दवाएं लेता है तो वह कई वर्षों तक सामान्य जीवन जी सकता है ।
श्रम अधिकारी इकबाल अहमद, अपर सांख्यिकी अधिकार जीतेन्द्र कुमार गौतम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की सरक्षण अधिकारी बीना सिंह ने एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे मरीजों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे विश्वकर्मा योजना, विधवा पेंशन, स्पांसरशिप योजना आदि की विभिन्न जानकारी दी ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आर के दूबे ने ए.आर.टी.  टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है और जो कार्य करने के लिए इच्छुक है वो केयर एंड सपोर्ट सेंटर के माध्यम से अपना आवेदन संबंधित विभाग को भेज सकते है इसमें केयर एंड सपोर्ट सेंटर तथा जीवीएसएस की टीम पूर्ण रूप से सहयोग करेगी ।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर ए के चौधरी, एआरटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर महेश प्रसाद एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर फरन अहमद ने सभी एच आई वी ग्रसित मरीजों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा यदि आपको लोगों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो आपकी सुरक्षा एच आई वी एड्स एक्ट 2017 करेगी ।   कार्यक्रम में  एच आई वी ग्रसित व्यक्तियों को प्रोत्साहन धनराशि और कम्बल वितरित किये गए । यह जानकारी ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव  ने दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages