<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 28, 2024

दौड़ में अरमान अव्वल, कबड्डी में आल्हे कुइंया की टीम बनी विजेता


बस्ती। रामनगर विकासखण्ड के न्यायपंचायत शंकरपुर की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को  प्राथमिक विद्यालय चंदोखा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर  धीरेन्द्र त्रिपाठी,  प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र तथा जिला मंत्री अटेवा हरिकृष्ण उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के अरमान अव्वल रहे। बालिका वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय आलहेकुन्या प्रथम तथा दूसरे स्थान पर चंदोखा रहा । प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में आदमपुर विजेता तथा आलहेकुया की टीम उपविजेता रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल बच्चों के लिए अति आवश्यक है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उन्हें दिखाने का अवसर मिलता है। जिला मंत्री अटेवा हरिकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  इस अवसर पर एआरपी पप्पू सक्सेना, समीउल्लाह अंसारी, प्रहलाद यादव, शिव बहादुर सिंह, दिलीप कुमार, अमरेज यादव, संजय दत्त, धर्मराज बरुण, रज्जब अली, ओम प्रकाश चौधरी, निखलेश मिश्र , ब्लाक व्यायाम शिक्षक अजय कुमार वर्मा, अशरफ हुसैन, नरेंद्र प्रताप भारती, गौतम कुमार, राम विलास, जाकिर हुसैन, करुणेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages