<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 23, 2024

भारत ने विरोधियों के खिलाफ मजबूत की परमाणु क्षमता, लॉन्च की चौथी परमाणु पनडुब्बी

नई दिल्ली। भारत ने अपने विरोधियों के खिलाफ अपनी परमाणु क्षमता को मजबूत करने के लिए विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में अपनी चौथी परमाणु संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी को लॉन्च किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को इस पनडुब्बी का उद्घाटन किया। इसमें 75ः सामग्री भारत में ही निर्मित है और इसका कोड नाम एस 4 है। यह 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है।


नौसेना की एस 4 पनडुब्बी 3,500 किमी रेंज वाली के -4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से सुसज्जित है, जिन्हें वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम के माध्यम से दागा जा सकता है। वहीं, इसकी श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत 750 किमी रेंज वाली के -15 परमाणु मिसाइलों को ले जा सकती है। आईएनएस अरिहंत और आईएनएस अरिघाट पहले से ही गहरे समुद्र में गश्त कर रही हैं।

आईएनएस अरिदमन का नाम एस 4 रखा गया

भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र को एस1 नाम दिया गया, आईएनएस अरिहंत को एस2, आईएनएस अरिघाट को एस 3, और अब आईएनएस अरिदमन को एस 4 नाम दिया गया है। एस 4 अपनी श्रेणी की आखिरी पनडुब्बी है, जिसका औपचारिक नाम अभी तय होना बाकी है।

चीन जैसे शक्तिशाली विरोधियों के खिलाफ पनडुब्बियों पर केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है। इसी कारण, सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए तीसरे विमानवाहक पोत के मुकाबले परमाणु हमलों और बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों को प्राथमिकता दी है। सरकार ने इस साल दिसंबर में चालू होने वाली कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर के साथ पारंपरिक पनडुब्बी की क्षमता को भी बढ़ाया है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages