अयोध्या। रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई जाएगी और सुविधाएं। दर्शन करने के बाद मंदिर से सुग्रीव किला तक एग्जिट मार्ग को अस्थाई के बाद स्थाई तौर पर विकसित किया जाएगा। बैठक में एग्जिट मार्ग पर कैनोपी लगाने का निर्णय लिया गया। मंदिर के निकट ही जूता चप्पल उतारने के लिए रैक बनायी जायेगी। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा का ने कहा कि अस्थाई एग्जिट मार्ग को अब स्थाई एग्जिट मार्ग बनाया जाएगा। बैठक में एग्जिट मार्ग पर कैनोपी लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कैनोपी के डिजाइन पर अंतिम निर्णय लिया गया। राम लला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर नंगे पैर चलना पड़ता था, यह दूरी कम की जाएगी। राम मंदिर के निकट ही बनाया जाएगा जूते की रैक, रैक में श्रद्धालु रख सकेंगे अपने जूते चप्पल। इसके डिजाइन को भी अंतिम रूप दिया गया। अगले 6 माह में कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment