<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 30, 2024

demo-image

सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर निकली भव्य संदेश यात्रा, संगोष्ठी में विमर्श, सम्मानित हुईं विभूतियां

बस्ती। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 149 वीं जयन्ती पर याद किया गया। बुधवार को भारतीय कुर्मी महासभा, सरदार सेना और भारतीय किसान यूनियन के संयोजन में बड़े बन से विशाल संदेश यात्रा निकाली गई। यात्रा रोडवेज, गांधीनगर, फौव्वारा चौराहा होते हुये संगोष्ठी स्थल कुंआनो तट के निकट स्थित पटेल जी की प्रतिमा के समक्ष पहुंची। यहंां माल्यार्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा पटेल जयन्ती परिचायिका का अतिथियों ने लोकार्पण किया।
17


सरदार पटेल स्मारक संस्थान कुर्मी बोर्डिग के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे।  किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी  सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे। उन्होने 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया।
गोष्ठी को ई. राजेन्द्र पटेल, वृजेश चौधरी, दीवान चन्द पटेल, मस्तराम वर्मा, आर.के. सिंह पटेल आदि ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल  ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये डा. वर्मा ने कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा। कार्यक्रम में डा. राजेश पटेल, डा. सीएम.पटेल, डा. दीनानाथ पटेल, शिवशंकर शाका, ई. राजेन्द्र चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अद्या शरण चौधरी, रविन्द्र पटेल, फूलचन्द सिंह, अनूप कुमार चौधरी, पंचराम चौधरी, जयराम वर्मा, बाबूराम वर्मा, शैलेन्द्र कुमार चौधरी, सुमित्रा सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, प्रभाकर पटेल, विनय चौधरी, सुनील चौधरी, आदि को अंग वस्त्र और सरदार पटेल का चित्र भेटकर उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में  के. सी. चौधरी, अशोक कुमार वर्मा,  विद्यासागर चौधरी, रघुनाथ पटेल, अरविन्द कुमार चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, राम प्रसाद चौधरी, बद्री प्रसाद चौधरी, मायाराम चौधरी, घनश्याम  चौधरी, विद्यासागर चौधरी, मंशाराम चौधरी,  डा. श्यामनरायन चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, आर.डी. चौधरी, सुभाष  चौधरी, गौरीशंकर,  सन्तोष कुमार चौधरी, दूधनाथ पटेल, मनीष प्रजापति, राम पूरन, सुभाष, चन्द्रशेखर, दिनेश, रीतेश, शिव प्रसाद, अमित, सत्य प्रकाश के साथ ही हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages