बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने सैनिक बन्धु से संबंधित समस्याओं को एक-एक कर गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित को निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया उन्होंने यह भी कहा कि सभी सैनिक बन्धु अपनी शिकायत को प्रार्थना पत्र के साथ अवगत कराये जिससे त्वरित गति से समस्या का निराकरण किया जा सके ।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपल सिंह चौहान ,एएसपी ओम प्रकाश सिंह, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ईओ सुनिष्ठा सिंह , सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देविन्दर गुहानी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment