<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 29, 2024

रंगोली के माध्यम से बच्चों ने ज्वलंत मुद्दों को किया प्रर्दशित

 - बच्चों की प्रतिभा को देखकर विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

बस्ती। राजन इंटरनेशनल के प्रांगण में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धनतेरस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्रों को चार हाउसेस में बाँट दिया गया था एवं सभी हाउसेस को अलग अलग विषय पर रंगोली बनाने का लक्ष्य मिला जिसमें येलो ग्रुप को राम मंदिर, रेड ग्रुप को क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, ग्रीन हॉउस को रेप जैसे जघन्य अपराध व ब्लू हॉउस को प्रकृति संरक्षण विषय पर रंगोली बनानी थी। जिसमें बच्चों ने बहुत ही तन्मयता और लग्न से अपना अपना लक्ष्य पूरा किया। 


कार्यक्रम के अंत में विजयी टीम की घोषणा की गयी जिनमें ग्रीन हॉउस प्रथम स्थान पर येलो और रेड हॉउस संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर व ब्लू हॉउस तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने सभी हाउसेस के बच्चों व शिक्षकों के उत्साह व कार्य को सराहा,और कहा की विद्यालय ज्ञान का सागर है इसमें जो जितने मन से गोते लगाएगा उतना ही जीवन में आगे जायेगा।ज्ञान से ही व्यक्ति महान बन सकता है।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने भी बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किया,एवं ऐसे आयोजन के लिए प्रधानाचार्य शानू एंटोनी व कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय की भी प्रशंसा की एवं भविष्य में निरंतर ऐसे ही सभी छात्रों के सर्वांगीन विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जतायी ।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने सभी छात्रों व शिक्षकों को सदैव प्रगति करने हेतु अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की एवं दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योति  अरुण, शहनाज़, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल निशु, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, , अभिरामी, सुष्मिता मन्ना,, नलिन, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार,शिवांश उपाध्याय, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages