लखनऊ। कैसरबाग डिपो कार्यशाला में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र को संज्ञान में न लेने के कारण मंगलवार को प्रदर्शन हुआ। बताया गया कि सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा किसी प्रकार की वार्ता नहीं की जिसके चलते मजबूर होकर कर्मचारियों के प्रति हो रहे अन्याय शोषण अवैध कटौती हो रहे।
आगे प्रदर्शन कारियों का कहना रहा कि आरएम के निर्देश के बाद भी अच्छी इनकम के मार्गों पर बसों का पूर्ण संचालन न करना कर्मचारियों का उत्पीड़न आदि अनेक समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
वहीं इसी क्रम में आगामी 21 अक्टूबर को क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से कर्मचारी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथी कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा घोषित आय बढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम को भी जोकि पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है को सफल बनाने की अपील की जायेगी।
No comments:
Post a Comment