बस्ती। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके साथियों द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने के बाद अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि यदि दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही न की गई तो महासभा आन्दोलन को बाध्य होगी। विधायक योगेश वर्मा के साथ दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में दोषियों को बख्शा न जाय। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से महासभा के राम आशीष चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, राम कमल वर्मा, योगेन्द्र, हरिओम चौधरी, हिमांशु चौधरी, नृपेन्द्र चौधरी, रामकरन चौधरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment