बस्ती। उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर) उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती चारू चौधरी ने जिला महिला चिकित्सालय एवं वन स्टाफ सेण्टर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वन स्टाफ सेण्टर के रसोई घर, आश्रय गृह तथा संबंधित आवश्यक रजिस्टरों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि यहॉ के जो साइकोलोजिस्ट हैं, यह सुनिश्चित करे कि यहॉ पर आने वाले मरीजो की काउंसलिंग अच्छे से की जाय और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। इसके साथ ही सिलाई, कढाई में रूचि रखने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाय। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई बेहतर पायी गयी। महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित स्टाफ नर्साे को निर्देशित किया कि नवजात शिशुओं के माता-पिता व अभिभावक को शिशुओ की देखभाल करने के लिए आवश्यक जानकारी साझा किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि नवजात शिशुओ को अनावश्यक खुले में लेकर ना जायें। इस दौरान उन्होने आवश्यक रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-05 के अन्तर्गत महिला अस्पताल में स्थित टेªनिंग हाल में उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर) उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड व सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया एवं कन्या जन्मोत्सव भी मनाया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दुबे, मुख्य अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, डा. शालिनी सिंह, पीआरओ वन्दना गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment