बस्ती। जंगली व पालतू पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी रखना सबके लिए आवश्यक है। इन दिनों भेड़िया के बारे में अफवाहों का दौर चल रहा है। जबकि जांच पड़ताल में अन्य जानवरों की पुष्टि हो रही है। सभी लोगों को पशु पक्षियों के बारे में जागरूक होना पड़ेगा।
यह बातें डीएफओ जेपी सिंह ने शहर स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में आयोजित वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के दौरान कहा। कहा कि यही कारण है कि स्कूल में शिक्षा के शुरुआती दिनों में ही बच्चों को पशु पक्षियों के बारे में अध्ययन कराया जाता है। ताकि जीवन में जब भी उन पशु पक्षियों से सामना हो तो वह खुद अपने आपको संभालें और संबंधित लोगों का भी संशय दूर कर सकें। डीएफओ ने कहा कि कभी भी कोई जंगली या फिर जलीय जानवर दिखाई दे तो उसकी जानकारी अपने करीबी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को तत्काल दें। इसकी मानीटरिंग जिला मुख्यालय से की जा रही है। महराजगंज जनपद के करतनिया घाट स्थित वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के वार्डन चंदन प्रतीक ने विद्यार्थियों को विविध प्रकार के पशु पक्षियों से परिचित कराया और उनसे होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी दी। वन विभाग के सचल दल प्रभारी राजकुमार ने अजगर जैसे विशालकाय सांपों व अन्य जंगली जानवरों के दिखाई देने पर फौरन सूचना देने को कहा। इस मौके पर वन दरोगा हरिश्चंद्र उपाध्याय, अमर नाथ सिंह, देवी लाल श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, आनंद सिंह व कृपाशंकर समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment