बस्ती। आलू के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के लिए उद्यान विभाग ने जिले के किसानों में सौ कुंतल उन्नतशील बीज उपलब्ध करवाया है। कार्यालय में जिला उद्यान अधिकारी अरुण तिवारी की मौजूदगी में बीज का वितरण किया गया।
इस वर्ष बाजार मे आलू की ज्यादा कीमत होने के कारण उद्यान विभाग ने किसानों को बीज उत्पादन व नया बीज संरक्षित करने के लिए प्रथम श्रेणी कफुरी सिंदूरी (एफ-1) 80 कुं. व कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) 20 कुं. कुल 100 कुं० बीज वितरित किया है। जिले के 153 से अधिक किसानों के बीच 'प्रथम आवक प्रथम पावक' के आधार पर नगद विक्रय किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम कुफरी सिंदूरी (एफ-1) के बीज को 500 रुपए की छूट के बाद 2995 रुपए प्रति कुं. व कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) के बीज को 2210 रुपए प्रति कुं. की दर से वितरित किया गया है। किसानों को आगामी दिनों मे संभावित बरसात व मौसम की जानकारी देते हुए बीज का शोधन करने के बाद बुआई करने की सलाह दी गई है।
No comments:
Post a Comment